महँगे हॉटलो में पेड़ कोरेन्टीन में रह रहे रईसजादे निकले कोरोना संक्रमित ,,
छत्तीसगढ़ , 01-07-2020 2:55:17 AM
रायपुर 30 जून 2020 - छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब कोरोना का हॉट स्पॉट बनते नजर आ रहा है। इसी बीच खबर सामने आई है कि सिर्फ रायपुर में 49 और नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि पूरे प्रदेश में आज 59 मामले सामने आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में 49 , कांकेर- 2, दुर्ग- 01, बेमेतरा- 01, राजनांदगांव- 01 और बलौदाबाजार- 1 नए मरीज की पुष्टि हुई है।
इन होटलों में मिले संक्रमित रईसजादे
01 होटल अमित रीजेंसी से 20 कोरोना मरीज
02 - होटल महिंद्रा से 12 कोरोना मरीज
03 - होटल सिमरन से 02 कोरोना मरीज
04 - होटल किंगवाय से 01 कोरोना मरीज
05 - होटल 1- स्टेय से 1 कोरोना मरीज


















