सक्ती जिला के लिए करना होगा और इंतजार , क्या है मामला पढ़े इस खबर में
सक्ती , 04-02-2022 7:38:24 AM
सक्ती 03 फरवरी 2022 - 15 अगस्त 2021 को सक्ती को राजस्व जिला बनाने की घोषणा यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी आज इस घोषणा को हुये 07 महीने बीत चुके है लेकिन अभी तक धरातल में कुछ भी नही आया है , सूत्रों की माने तो अब तक दावा आपत्ति पर विचार ही नही हुआ है।
और OSD की नियुक्ति भी अधर में लटकी हुई है घोषणा के बाद कार्यालयों के चयन के लिए जिले के कलेक्टर ने कई बार दौरा कर स्थल निरीक्षण किया इस दौरान सक्ती के जनप्रतिनिधियो ने सक्ती विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से मुलाकात भी की लेकिन अब तक कोई सकारात्मक पहल नजर नही आई है।
कलेक्ट्रट और SP कार्यालय जेठा में बनेगा या नन्दौर में या फिर नंदेली भांठा में यह भी स्पष्ट नही है।
अब बात मुद्दे की सक्ती को आर्थिक राजधानी मानी जाती है क्योंकि यह सबसे बड़ा क्षेत्रफल वाला तहसील है ऐसे में यह भी साफ है की यहाँ कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें जिला बनने से नुकसान हो सकता है और एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है जिन्हें काफी फायदा पहुँच सकता है अब लोग इस कश्मकश में है की क्या उन्हें जांजगीर चाम्पा जिले की तरह पाँच साल इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि घोषणा होने के पांच साल बाद जांजगीर चाम्पा जिला पूरी तरह अस्तित्व में आया था।

















