सक्ती शहर और ब्लाक में क्या खत्म हो चुका है कोरोना या फिर कहानी है कुछ अलग , पढ़े पूरी एनालिसिस
सक्ती , 04-02-2022 6:40:54 AM
सक्ती 03 फरवरी 2022 - सक्ती में खत्म नही हुआ है कोरोना बस जाँच में कमी आई है यही वजह है की लोगो को लग रहा है की सक्ती शहर और ब्लाक में कोरोना समाप्ति की ओर है यह एक गलतफहमी है जिसे लोग पाले हुए है यह बात सच है की कोरोना की तीसरी लहर पहली और दूसरी लहर की तरह खतरनाक नही है लेकिन मौतों के आँकड़ो पर गौर करे तो छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन 10 से उपर मौते दर्ज की जा रही है।
यह बात अलग है की ज्यादातर लोगों की मौत कोरोना के साथ अन्य गंभीर बीमारियों की वजह से हो रही है लेकिन इस बात से मुँह नही मोड़ा जा सकता है की अब कोरोना खतरनाक नही है WHO ने स्पष्ट कर दिया है की अभी वह वक्त नही आया है की पहले की तरह सभी तरह की छूट दी जाय।
पहले सिर्फ सरकारी हॉस्पिटलों में कोरोना की जाँच की जा रही थी जिसका रिकार्ड सरकार के पास रहता था लेकिन अब कई निजी हॉस्पिटल और पैथोलेब में कोविड जाँच की मंजूरी दे दी गई है ऐसे में पूरे रिकार्ड सरकार के पास नही पहुँच रहे है।
अगर बात करे नवगठित सक्ती जिले की तो गुरुवार को मात्र 87 लोगो ने ही कोविड टेस्ट कराया है जिसमे कुरदा गाँव से 16 , जर्वे से 17 , बरपाली से 08 , पोरथा से 10 , मसनिया से 06 , लावसरा से 09 , देवरी से 10 , बाराद्वार से 04 , सक्ती से 09 जागरूक लोग शामिल है।
अगर बात करे सिर्फ सक्ती शहर की तो यहाँ की जनसंख्या 25 हजार के लगभग है और गाँवो की आबादी दो से ढाई हजार की होगी अब आप खुद अंदाजा लगा ले की क्या हकीकत क्या है।

















