सक्ती ब्लाक और शहर में कोरोना की जाँच कम तो मरीज कम , क्या है आज के आंकड़े , पढ़े अधिकृत जानकारी
सक्ती , 03-02-2022 6:59:15 AM
सक्ती 02 फरवरी 2022 - सक्ती ब्लाक में एक बार फिर से कोरोना के मरीज मिलने शुरू हो गए थे। लेकिन दिन प्रतिदिन कोरोना की जाँच में कमी देखी जा रही है , इसे लोगो की उदासीनता कहे या लापरवाही मगर ऐसे लगता है कि अब लोग कोरोना को हल्के में लेने लगे है , जो नुकसानदेह साबित हो सकता है।
मंगलवार के बाद बुधवार को भी सक्ती ब्लाक में मात्र 87 लोगों ने एंटीजन और 07 लोगों की RTPCR जाँच कराई थी जिसमे 01 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक सिर्फ मसनिया से 01 नए मरीज की पहचान की गई है , सक्ती शहर के अलग अलग वार्डो से मात्र 13 लोगो की कोरोना जाँच की गई थी जिसमे 00 नए मरीज की पहचान की गई है।
नए मरीजो को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
एक तरह से जांजगीर चाम्पा जिले में कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा शून्य हो गया था लेकिन कम टेस्ट चिंता का कारण बन सकता है।

















