छत्तीसगढ़ के बॉर्डर में पकड़ी गई शराब की खेप , 52 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त , तीन आरोपी गिरफ्तार
राजनाँदगाँव , 02-02-2022 5:50:22 AM
राजनांदगांव 01 फरवरी 2022 - छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है , आबकारी अमले ने महाराष्ट्र में बनी 52 पेटी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
आबकारी की टीम को एक चारपहिया वाहन तथा दो मोटर साइकिल भी मिली है , बता दे की छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सामाई जिला है राजनांदगांव। जिसके चलते यहां पड़ोसी राज्य की शराब लाकर खपाने का खेल बड़े पैमाने पर चलता है। इसीलिए चौकस आबकारी अमले ने बॉर्डर के समीप बाघ नदी नाके के पास यह कार्रवाई की है।



















