जांजगीर चाम्पा जिले के इतने ब्लाक हुए रेड जोन में शामिल , देखे शासन द्वारा जारी सूची ,,
छत्तीसगढ़ , 29-06-2020 11:52:58 PM
जांजगीर चाम्पा 29 जून 2020 - केंद्र शासन द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार राज्य शासन ने प्रदेश के कई जिलों के गांव और शहर को रेड , ऑरेंज और ग्रीन जोन में नए सिरे से बाँटा है , अगर बात करे जांजगीर चाम्पा जिले की तो शासन द्वारा जारी सूची के मुताबिक जिले के बम्हनीनडीह , डभरा , जैजैपुर , नवागढ़ , पामगढ़ , सक्ती , अकलतरा और मालखरौदा को रेड जोन में शामिल किया है वही बलौदा ब्लाक को ऑरेंज जोन में रखा गया है ।
- देखे जांजगीर चाम्पा जिले की सूची -



















