सक्ती ब्लाक के इस गाँव मे हुआ कोरोना ब्लास्ट , थोक में मिले नए मरीज , पढ़े अधिकृत जानकारी
सक्ती , 26-01-2022 5:01:35 AM
सक्ती 25 जनवरी 2022 - सक्ती ब्लाक में एक बार फिर से कोरोना के मरीज मिलने शुरू हो गए है।
सोमवार के बाद मंगलवार को भी सक्ती ब्लाक में 124 लोगों की एंटीजन और 07 लोगों की RTPCR जाँच की गई थी जिसमे 10 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक मसनिया से 01नए मरीज की पहचान की गई है और जर्वे से 09 नए मरीज की पहचान की गई है , सक्ती शहर के अलग अलग वार्डो से 45 लोगो की कोरोना जाँच की गई जिसमे 00 नए मरीज की पहचान की गई है।
सभी नए मरीजो को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
एक तरह से जांजगीर चाम्पा जिले में कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा शून्य हो गया था लेकिन अब एक बार फिर रफ्तार पकड़ते नजर आ रही है जो काफी चिंता का सबब बन सकता है।



















