जांजगीर चाम्पा का बिरगहनी फाटक स्थायी रूप से बंद - आदेश जारी
छत्तीसगढ़ , 29-06-2020 10:33:01 PM
बिलासपुर 29 जून 2020 - रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चांपा-जांजगीर नैला स्टेशनों के मध्य कि.मी. 669/21-23 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 341 (बिरगहनी फाटक) को सुरक्षागत कारणों से दिनांक 30 जून 2020 (मंगलवार) से सड़क यातायात के लिये स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है।
सड़क यातायात हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था पास में ही किमी 668/29-669/01 पर स्थित नवनिर्मित ब्रिज क्र. 45 से कर दिया गया है।



















