देश की राजधानी में बनेगा पहला प्लाज्मा बैंक , सी एम केजरीवाल ने की घोषणा ,,
देश , 2020-06-29 15:29:58
नई दिल्ली 29 जून 2020 - कोरोना संकट में दुनियाभर के डॉक्टर कोरोना का इलाज ढूंढने में लगे हैं। इस बीच दिल्ली के कई अस्पतालों में डॉक्टर प्लाज्मा थेरेपी से मरीजों का इलाज करने के प्रयास में लगे हुए हैं। उनकी मदद के लिए विश्व हिंदू परिषद प्लाजा बैंक तैयार हो रहा है।
दिल्ली सरकार के इस ऐलान को काफी अहम माना जा रहा है ।
सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मसले पर विस्तार से बताया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्लाज्मा को लेकर काफी अफरा तफरी मची हुई है, लोगों की ओर से प्लाज्मा के लिए अपील की जा रही है. दिल्ली पहला ऐसा राज्य था, जिसने प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत की थी. अब प्लाज्मा की डिमांड हो रही है लेकिन प्लाज्मा कहां से लाया जाए यह सवाल उठ रहा है ।
गौरतलब है कि विहिप इन दिनों दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की मदद से लेकर जरूरतमंदों तक दवाई, सेनिटाइजर और मॉस्क पहुचाने का काम कर रही है। साथ ही लोगों की मदद के लिए सेवा के कई प्रकल्प भी चला रही है।
फिलहाल प्लाज्मा थेरेपी का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है। इस विधि में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों के ब्लड प्लाज्मा से कोविड-19 से पीड़ित अन्य मरीजों का उपचार किया जाता है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने भी ब्लड प्लाज्मा थेरेपी से कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार के ट्रायल की अनुमति दे दी है।