राजधानी रायपुर से कोरोना ने कर दी बोहनी , अभी मिले इतने नए संक्रमित ,,
छत्तीसगढ़ , 29-06-2020 7:43:06 PM
रायपुर 29 जून 2020 - राजधानी रायपुर में आज कोरोना के 04 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है ।
आज मिले संक्रमितों में हीरापुर से 02 , मंगल बाजार गुडयारी से 01 और श्री राम नगर मठपुरैना से 01 संक्रमित शामिल है ।
जानकारी के मुताबिक हीरापुर निवासी दो कोरोना संक्रमित युवक 22 जून को आंध्रप्रदेश से लौटे है , और वहीं दो अन्य मरीज कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए है ।
राजधानी रायपुर में 04 नए संक्रमित मिलने की पुष्टि रायपुर डी एच ओ ने कर दी है ।


















