आपके जिले गांव या शहर में क्या है कोरोना का हाल , देखे अधिकृत सूची ,
छत्तीसगढ़ , 29-06-2020 7:04:48 PM
रायपुर 29 जून 2020 - वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना से सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नही बल्कि पूरा देश परेशान है , दूसरे राज्यों की अपेक्षा में छत्तीसगढ़ में हालात बेहतर है , स्वास्थ्य विभाग ना सिर्फ संक्रमितों को स्वस्थ्य करने में जुटे है बल्कि लगातार ताजा अपडेट भी जारी कर रहा है । देखे छत्तीसगढ़ में जिले वार संक्रमितों के आंकड़े ।


















