सक्ती शहर में आज फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट , अलग अलग वार्डो में मिले इतने नए मरीज , देखे गाँव वार आँकड़े
सक्ती , 20-01-2022 5:27:04 AM
सक्ती 19 जनवरी 2022 - सक्ती ब्लाक में एक बार फिर से कोरोना के मरीज मिलने शुरू हो गए है।
मंगलवार के बाद बुधवार को भी सक्ती ब्लाक में 154 लोगों की एंटीजन और 11 लोगों की RTPCR जाँच की गई थी जिसमे 24 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक मसनिया से 04 नए मरीज की पहचान की गई है इसी तरह जर्वे से 05 , बरपाली से 01 , पोरथा से 04 , बाराद्वार से 02 , देवरी में 03 और सक्ती शहर से 05 नए मरीज की पहचान की गई है , सक्ती शहर के अलग अलग वार्डो से 30 लोगो की कोरोना जाँच की गई जिसमे 05 नए मरीजो की पहचान की गई है।
सभी नए मरीजो को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
एक तरह से जांजगीर चाम्पा जिले में कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा शून्य हो गया था लेकिन अब एक बार फिर रफ्तार पकड़ते नजर आ रही है जो काफी चिंता का सबब बन सकता है।



















