संक्रमित दुकानदार ने सामानों के साथ मुफ्त में बाटे इतने लोगो को कोरोना का वायरस ,,
छत्तीसगढ़ , 29-06-2020 4:46:59 AM
रायपुर 28 जून 2020 - राजधानी रायपुर में आज 05 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है ।
बताया जा रहा है की आज जो 05 नए संक्रमित मिले है उसमें से 03 नए संक्रमित कोरोना संक्रमित दुकानदार के सम्पर्क में आने के चलते कोरोना संक्रमण का शिकार हुए है ।
वहीँ एक और मरीज रायपुर एम्स में कार्यरत कर्मचारी की पत्नी बताया जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक सभी कोरोना संक्रिमतो के इलाको को जिला-प्रशासन की टीम कन्टेन्टमेंट जोन घोषित करने की तैयारी कर रही है ।
आज छत्तीसगढ़ में 84 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे राजनांदगांव से 25, रायगढ़ से 12, बिलासपुर से 09, कवर्धा से 08, दुर्ग से 07, गरियाबंद से 06, रायपुर से 05, बलौदाबाजार से 04, जांजगीर-चाम्पा से 03, कांकेर से 02 और नारायणपुर व दंतेवाड़ा से 1- 1 मरीज शामिल है. वहीं 118 मरीज़ स्वस्थ्य होने के के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए है ।
प्रदेश में अब कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 2694 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 619 है।


















