सक्ती शहर और ब्लाक में सोमवार को क्या रहा कोरोना का हाल , पढ़े स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अधिकृत जानकारी
सक्ती , 18-01-2022 5:26:13 AM
सक्ती 17 जनवरी 2022 - सोमवार को छत्तीसगढ़ का लोकपर्व छेरछेरा त्यौहार होने के चलते कोरोना जाँच में काफी कमी आई है , सोमवार को सिर्फ देवरी गाँव से कुल 19 लोगो का कोरोना टेस्ट किया गया है जिसमे सभी 19 लोगो की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
आश्चर्य की बात यह है कि सक्ती शहर , बाराद्वार , पोरथा , मसानिया और बरपाली से एक भी लोग आज कोरोना की जाँच कराने नही पहुँचे जबकि इन्ही पाँच जगहों से प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है , इसका मतलब यह हुआ की लोग अब भी कोरोना को हल्के में ले रहे है जो चिन्ता का विषय है।



















