प्रदेश में जारी है कोरोना का कहर , देखे ताजा मेडिकल बुलेटिन ,
छत्तीसगढ़ , 29-06-2020 3:39:38 AM
रायपुर 28 जून 2020 - छत्तीसगढ़ में रविवार को 84 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। इनमें जिला राजनांदगांव से 25, रायगढ़ से 12, बिलासपुर से 09, कवर्धा से 08, दुर्ग से 07, गरियाबंद से 06, रायपुर से 05, बलौदाबाजार से 04, जांजगीर चांपा से 03, कांकेर से 02, बलरामपुर,दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 1-1 मरीज शामिल हैं।
आज मिले सभी पॉजिटिव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है ।
प्रदेश में अभी तक 2694 धनात्मक मरीजों की पहचान हुई है। इनमें अब तक 2062 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। 13 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में 619 सक्रिय मरीज हैं।


















