नशीली दवाओं का सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे , नशीली दवाओं को देख कर ,,,
छत्तीसगढ़ , 29-06-2020 12:20:52 AM
दुर्ग 28 जून 2020 - नशीली दवाइयों का अवैध कारोबार करने वाले युवक को दुर्ग जिले की कुम्हारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक कार्टून में रखे 60 बॉक्स प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल जब्त किया गया है। जिसकी कीमत करीब 97 हजार 680 रूपए है।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि बांसटाल रायपुर निवासी राहुल कुमार तोलवानी (19 वर्ष) अपने एक्टिवा क्र. सीजी 04 एलजेड 2753 में खाखी रंग के कार्टून के अंदर अवैध रूप से नशीली कैप्सूल को चन्दनडीह से कुम्हारी खारुन नदी के पुराने छोटे पुल के आसपास लोगों को यह नशीली कैप्सूल बेचने के लिए खड़ा है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंद कर आरोपी राहुल कुमार तोलवानी पकड़ा।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार्टून में रखे 60 बॉक्स प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल (DICYCLOMINE HYDROCHLORIDE TRAMADOL HYDROCHLORIDE एवं ACETAMINOPHEN-CAPSULE) 8 हजार 640 नग बरामद किया. जिसकी कीमत करीब 97 हजार 680 रूपए है. विक्रय किए कैप्सूल का नगदी 1520 रूपए जब्त किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कुम्हारी थाने में धारा 8/22 (ख), 27 (क) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


















