छत्तीसगढ़ के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में कोरोना ब्लास्ट , एक साथ इतने छात्र निकले कोरोना पॉजेटिव
जगदलपुर , 08-01-2022 3:18:52 AM
जगदलपुर 07 जनवरी 2022 - शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में कोरोना बम फूटा है. 5 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉस्टल पहुंची है. छात्रावास में रहने वाले सभी छात्रों की जांच हो रही है. मौके पर जगदलपुर एसडीएम भी पहुंचे थे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 6905 कोरोना के एक्टिव केस हैं. वहीं गुरुवार को राजधानी रायपुर में 752 नए केस आए थे. वहीं प्रदेश 2400 नए मरीजो की पहचान की गई थी साथ ही इलाज के दौरान एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई थी इसके बावजूद भी लोग बाजारों और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर बगैर मास्क के घूम रहे हैं।



















