BIG BREAKING - सक्ती में कोरोना ब्लास्ट , एक ही परिवार के 05 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजेटिव , इन जगहों पर विजिट की थी पूरी फैमिली
सक्ती , 29-12-2021 5:06:05 AM
सक्ती 28 दिसम्बर 2021 - लंबे समय के अंतराल के बाद कोरोना ने सक्ती में फिर आमद दर्ज करा दी है , बड़ी बात यह है की सभी कोरोना पॉजेटिव एक ही परिवार के है और इन्होंने इस पाँच दिनों के दौरान कई धार्मिक पर्यटन स्थल पर गए थे।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सक्ती के वार्ड क्रमांक 04 निवासी एक परिवार की लड़की दिल्ली से लौटी थी जिसके बाद पूरा परिवार 23 दिसम्बर को उड़ीसा को भटली गए थे और वापसी के दौरान चंद्रपुर में माँ चंद्रसेनी के दर्शन कर सक्ती लौट आये।
यात्रा से वापसी के बाद परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्या आने लगी जिसके बाद एक निजी हॉस्पिटल में जा कर जाँच कराया तो डॉक्टर ने कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी फिर पूरे परिवार ने अपना एंटीजन टेस्ट कराया तो सभी की रिपोर्ट पॉजेटिव आई जिसके बाद सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है और ओमीक्रोन के मध्येनजर सभी पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।



















