छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी सर्विस रायफल से ASI को मारी गोली , ASI की मौके पर ही मौत
जगदलपुर , 26-12-2021 11:31:25 PM
जगदलपुर 26 दिसम्बर 2021 - छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित CRPF कैंप में जवानों में आपसी खूनी संघर्ष हो गया है। CRPF 39 बटालियन के एक हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से कैंप में ही पोस्टेड ASI पर गोलियां चला दी। जिससे ASI की मौके पर ही मौत हो गई।
ASI को गोली मारने के बाद उसने खुद पर भी गोली चलाकर आत्महत्या का प्रयास किया है।
बताया जा रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल है। जिसे वारंगल अस्पताल ले जाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुलुगु जिले में CRPF के ASI उमेश चंद्र और हेड कॉन्स्टेबल स्टीफन के बीच कुछ विवाद हुआ था। जिसके बाद रविवार की सुबह करीब 8:40 बजे HC स्टीफन ने ASI पर अपनी सर्विस राइफल से गोलियां चला दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही कैंप के अन्य जवान भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि ASI की मौके पर मौत हो गई है। जबकि हेड कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल होकर जमान पर गिरा तड़प रहा था। जिसे जवानों ने फौरन अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल CRPF के अफसर मामले की जांच में जुट गए हैं।



















