सक्ती के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एम एच कुरैशी का निधन , नगर में शोक की लहर
सक्ती , 14-12-2021 2:25:27 AM
सक्ती 13 दिसम्बर 2021 - नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष मो. इदरीश कुरैशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मो. नफीस कुरैशी के पूज्य पिता डॉ . एम.एच. कुरैशी ( पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शक्ति ) का दिनांक 13 दिसंबर 2021 दिन सोमवार को दोपहर 1 बजे 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
उनका अंतिम संस्कार दिनांक 14 दिसंबर 2021 दिन मंगलवार को सुबह 9:00 बजे सोठी सक्ती स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा , उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास जिंदल प्लाजा के सामने स्टेशन रोड सक्ती से निकलेगी।
डॉ . एम एच कुरैशी के निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी श्रधांजलि अर्पित की है बता दे की डॉ . एम एच कुरैशी शक्ति अंचल के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक थे और दशकों तक उन्होंने क्षेत्र में चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं दी थी साथ ही नगर पालिका परिषद शक्ति के भी वे 5 वर्षों तक अध्यक्ष रह चुके है , उनके सुपुत्र मो. इदरीश कुरैशी भी नगरपालिका शक्ति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं , साथ ही डा . एम एच कुरैशी मुस्लिम समाज शक्ति के प्रमुख के रूप में भी वर्षों से अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

















