रेल के बाद भारत सरकार ने इस पर भी लगाई रोक , पढ़े पूरी खबर
देश , 27-06-2020 4:00:28 PM
नई दिल्ली 26 जून 2020 - रेलवे के अब इंटरनैशनल फ्लाइट को लेकर सरकार का फैसला सामने आ गया है। सरकार के फैसले के बाद 15 जुलाई तक कोई भी इंटरनैशनल फ्लाइट न तो भारत से उड़ेंगी और न ही भारत आएँगी ।हालांकि इस दौरान डमेस्टिक एयर सर्विस जारी रहेगी। यह आदेश केवल कार्गो विमान और DGCA से अप्रूव्ड स्पेशल विमान पर लागू नहीं होंगे।


















