सक्ती में रौताही मेला होगा की नही ?? क्या है मेले को लेकर वायरल खबर की सच्चाई
सक्ती , 2021-12-06 23:38:27
सक्ती 06 दिसम्बर 2021 - जांजगीर चाम्पा जिले के सक्ती में लगने वाले रौताही मेला के आयोजन को लेकर लगातार बदलती खबरों पर आज विराम लग गया है नगर पालिका सक्ती द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसमे आयोजन समिति को तीन दिवस के अंदर मैदान से अपना सामान हटाने के लिए आदेशित किया गया है।
मेला स्थल से सामान नहीं हटाने पर नगर पालिका द्वारा सभी सामानो को जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
बता दे की सक्ती नगर में हर वर्ष दिसंबर से जनवरी माह के आस पास रावत बाजार मेला का आयोजन किया जाता रहा है , लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए रौताही मेला ( रावत बाजार ) आयोजन के लिए अनुमति नहीं दी गई है इसके बावजूद कतिपय आयोजन समिति के द्वारा बिना अनुमति के बुधवारी बाजार दीनदयाल ग्राउंड में मेला संबंधी अपना सामान डालकर मेला लगाने के लिए विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार किया जा रहा है।
जिसके बाद आज सक्ती नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आयोजन समिति के तीन लोगों को नोटिस जारी कर 3 दिवस के अंदर मैदान से सामान हटाने के लिए आदेशित किया गया है।