क्वारेन्टीन सेंटर में एक और अप्रवासी श्रमिक ने की खुदकुशी , पुलिस जाँच में जुटी ,,
छत्तीसगढ़ , 27-06-2020 2:04:45 PM
भाटापारा 27 जून 2020 - बलौदाबाजार भाटापारा के क्वारंटाइन सेंटर में एक प्रवासी मजदूर ने फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
मजदूर की खुदकुशी के बाद पूरे क्वारंटाइन सेंटर में हड़कंप मच गया जिसके बाद क्वारेन्टीन सेंटर प्रभारी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी ।
मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला ग्राम सिनोधा का है, जहां प्राथमिक शाला स्कूल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था। यहां दूसरे राज्यों से लौटे श्रमिकों को क्वारंटाइन किया गया है। क्वारंटाइन सेंटर में शुक्रवार को एक मजदूर ने फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर बीते दिनों कानपुर से लौटा था।


















