कोरोना से आज एक और मौत , आज दिन भर में मिले इतने नए संक्रमित , मेडिकल बुलेटिन से हुई पुष्टि
छत्तीसगढ़ , 27-06-2020 3:16:31 AM
रायपुर 26 जून 2020 - कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश में 89 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है ।
जिसमे जशपुर से 39 , दुर्ग से 14 , रायपुर से 14, रायगढ़ से 05 , राजनांदगांव से 05, बलौदाबाजार से 04 , बलरामपुर से 04, कवर्धा से 03 और सरगुजा से 01 नए मरीज शामिल है ।
वहीं 156 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिये गए है. मेडिकल के मुताबिक आज एक और कोरोना संक्रमित मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 13 पहुंच गया है ।
बुलेटिन अनुसार एम्स में भर्ती जांजगीर जिले से 1 कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है मरीज लीवर की बीमारी से ग्रस्त था.


















