कोरोना का प्रदेश में अब तक का हाल , पढ़े पूरी खबर
छत्तीसगढ़ , 27-06-2020 12:55:43 AM
रायपुर 26 जून 2020 - आज प्रदेश में 37 नए मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे में जशपुर-11, रायपुर-12 ,भिलाई-12 और बलरामपुर से 02 मरीज शमिल है।।
बता दें कि इससे पहले रायपुर से भी पुरानी बस्ती थाना प्रभारी और एम्स के डॉक्टरों सहित 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही आज मिले कुल मरीजों की संख्या 37 हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई में आज बीएसएफ के 7 जवान और 4 मेडिकल स्टाफ सहित 12 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बलरामपुर जिले के महराजगंज के पंचायत सचिव और उसकी बेटी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। बता दें कि प्रदेश में आज मिले नए मरीजों के साथ कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2470 हो गई है। जबकि 1752 स्वस्थ हो चुके हैं और 752 लोगों का उपचार अभी भी जारी है। वहीं प्रदेश में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।


















