गोबर पर राजनीति हुई शुरू , पूर्व मंत्री व कांग्रेसियों में बीच छिड़ी ट्विटर वार ,,
छत्तीसगढ़ , 26-06-2020 10:19:00 PM
रायपुर 26 जून 2020 - छत्तीसगढ़ सरकार बहुत जल्द गोबर को रोजगार के लिए इस्तेमाल करने का प्लान कर रही है , लेकिन उसके बाद से ही भाजपा में चर्चा का मानो कोई नया विषय मिल गया है, भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर ये सुझाव तक दे दिया की
क्यों न गोबर को “राजकीय चिन्ह” घोषित कर दिया जाए
अजय चंद्राकर के ट्वीट जवाब में कांग्रेस ने चंद्राकर सहित तमाम भाजपा नेताओ को घेर लिया है , कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है की दिमाग़ में भरे गोबर को बेचें, आर्थिक लाभ पाएँ। कुछ अच्छी चीजें भी दिमाग़ में घुसेंगी।
पढ़े दोनो ट्वीट को -


















