बलात्कर के आरोप में भानु प्रताप गिरफ्तार , भानु प्रताप के बारे में जानने के लिए पढ़े पूरी खबर ,
छत्तीसगढ़ , 26-06-2020 9:39:58 PM
जांजगीर चाम्पा 26 जून 2020 - पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि आरोपी भानू प्रताप दिवाकर का प्रार्थीया के घर आना जाना बातचित होता था , घटना दिनांक 02 जून को रात्रि में आरोपी भानू प्रताप दिवाकर पिता राजकुमार दिवाकर साकिन मधईपुर थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा के द्वारा प्रार्थीया को अपने घर बुलाया उस समय आरोपी के घर में उसके अलावा कोई नहीं था कि प्रार्थीया को अकेली पाकर जबरन बलात्कार किया है ।
प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना बलौदा में दिनांक 24 . 06.2020 को अपराध क्रमांक 148/2020 धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है ।
घटना के गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर , अति पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह , उप पुलिस अधीक्षक दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबीर लगाया गया ।
जिसे आज दिनांक 26 जून को आरोपी भानू प्रताप दिवाकर पिता राजकुमार दिवाकर उम्र 22 वर्ष साकिन बड़े मधईपुर थाना बलौदा को गिरफ्तार किया गया ।
आआरोपी को न्यायालय पेश किया जँहा से उसे न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।
उक्त संपूर्ण विवेचना कार्यावाही में सहायक उप निरीक्षक एस.एन. टंण्डन , आरक्षक दुर्गेश खुंटे , और सतीश यादव का सराहनीय योगदान रहा है ।


















