यात्री गण कृपया ध्यान दे , अब इस तारीख से इन ट्रेनों का परिचालन ,,
देश , 2020-06-26 15:02:11
नई दिल्ली 26 जून 2020 - कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने सभी रेगुलर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को बताया की सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी।
गृह मंत्रालय की सलाह पर रेलवे बोर्ड ने यह फैसला कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए एहतियातन लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि जरूरी सेवाओं में लगे कर्मियों की आवाजाही के लिए हाल में मुंबई में सीमित तौर पर शुरू की गई विशेष उपनगरीय सेवा जारी रहेगी.
रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रा के लिए सभी नियमित ट्रेनों की बुक की गई टिकट रद्द की गई है. सारी राशि लौटा दी जाएगी इससे पहले रेलवे ने 30 जून तक सभी ट्रेनों को रद्द किया था.