देश मे कोरोना कहर जारी 24 घंटो में संक्रमितो का आंकड़ा पहुंचा 17 हजार के पार , पढ़े पूरी जानकारी ,,
देश , 2020-06-26 11:24:41
नई दिल्ली 26 जून 2020 - कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार रोज हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों की बात करें तो कोरोना वायरस के सर्वाधिक 17,296 नए मामले सामने आए हैं और 407 लोगों की मौत हुई है। देश में अब कुल संक्रमित मामलों की संख्या 4,90,401 हो गई है, इनमें से 1,89,463 सक्रिय मामले हैं, 2,85,637 लोग ठीक हो कर डिस्चार्ज हो गए हैं। जबकि कुल 15301 लोगों की मौत हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है कि 25 जून तक कुल 77,76,228 सैंपलों का टेस्ट हुआ है। वहीं 25 जून को 2,15,446 सैंपलों का टेस्ट किया गया है।