कोरोना टेस्ट को लेकर बिलासपुर संभाग से आई एक बड़ी राहत भरी खबर ,,
छत्तीसगढ़ , 26-06-2020 4:37:26 PM
बिलासपुर 26 जून 2020 - बिलासपुर संभाग के लिए खुशी के साथ राहत भरी खबर की बात आई है , अब सिम्स बिलासपुर में भी कोरोना की जांच होगी। बिलासपुर में कोरोना टेस्ट शुरू होने के बाद अब सैंपलों को जाँच के लिए रायपुर नहीं भेजना पड़ेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने ट्रू नेट लैब की तैयारी पूरी कर ली है। लैब में चार ट्रू नेट मशीनों को लगाया गया है। एक मशीन में दो सैंपलों की जांच होती है। रिपोर्ट आने में दो घंटे का समय लगता है। सही परिणाम आने पर सिम्स में ट्रू नेट लैब को मान्यता मिलेगी और फिर यहां पूरे संभाग भर के सैंपलों की जांच हो पाएगी। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. सागरिका प्रधान ने बताया कि गुरुवार को रायपुर से पांच सैंपल आए थे।
हमारी टीम ने पूरी सुरक्षा जैसे पीपीई किट, माक्स, जूते सहित वो सभी उपकरण पहनकर सैंपलों की जांच की। कहा जाए तो जैसे सैंपलों की जांच होती है, उसी तरह हमने इस काम को किया और इसे करने में पूरे 5 घंटे लगे। एक मशीन में पहले दो सैंपलों की जांच की गई है ।

















