आठ जुआरी गिरफ्तार , नगद सहित कई समान जप्त इस थाना क्षेत्र का मामला ,,
छत्तीसगढ़ , 26-06-2020 4:13:49 PM
शिवरीनारायण 26 जून 2020 - पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथूर व अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह द्वारा अवैध शराब जुआ में पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु पूर्व से दिशा निर्देश प्राप्त होने के साथ उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय निकोलस खलखो द्वारा कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके परिपालन में 25 जून 20 को मुखबिर से सूचना मिली की शिवरीनारायण थाना अंतर्गत दुरपा सिंघुल भतका महानदी के किनारे कुछ लोगों द्वारा जुए का फड लगा कर काट पत्ती नामक जुआ खेला जा रहा है ।
सूचना तस्दीक कर थाना प्रभारी एम एम मिंज को अवगत कराते हुए हमराह स्टाप के रवाना होकर घटना स्थल पर पहुंच कर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जो आरोपी
बाधुसागर पिता फागुलाल सागर , महेश्वर साहू , दिलकुमार , योगेश उर्फ सानू , गणेश , अनूज कुम्भकार , अरूण सागर , खगेन्द्र कुमार , अर्जून के पास एवं फड से जुमला रकम 37000 रुपये एवं 52 पत्ती तास व ताल पतरी जप्त कर कब्जा किया गया एवं आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शिवरीनारायण एवं स्टाप का सराहनीय योगदान रहा ।

















