प्रदेश में इस जिले के कई इलाकों को किया गया कन्टेन्टमेंट जोन मुक्त घोषित ,
छत्तीसगढ़ , 26-06-2020 3:16:00 AM
कबीरधाम 25 जून 2020 - कबीरधाम जिले के विकासखंड कवर्धा और सहसपुर लोहारा को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। बीते 14 दिनों से यहां एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है जिसके बाद इन जगहों को कन्टेन्टमेंट जोन से हटा दिया गया है।
बता दें कि कवर्धा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम केशली और ग्राम बिटकुलीकला के साथ-साथ विकासखण्ड सहसपुर लोहारा के ग्राम गोरखपुर खुर्द को कन्टेन्टमेंट जोन घोषित किए गए थे। इन स्थानों से पिछले 14 दिनों में एक भी नए पॉजिटिव केस नहीं आए है।
जिसके बाद अब कंटेनमेंट जोन की अधिसूचना को समाप्त करते हुए इन क्षेत्रों को कुछ निर्देशों के साथ कन्टेन्टमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।
कंटेनमेंट जोन में जिन व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन किया गया है, उनके कंटेनमेंट अवधि तक यथा स्थिति बनी रहेगी।
चिन्हांकित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान शासन के नियमानुसार संचालित होंगे। चिन्हित क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण होने पर तत्काल कंट्रोल रूप के दूरभाष 07741-232609 पर सूचित करेंगे।

















