इन शर्तों के साथ अब छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर अब फिर से दौड़ेंगी बसे ,,
छत्तीसगढ़ , 26-06-2020 2:22:22 AM
रायपुर 25 जून 2020 - छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर अब फिर से दौड़ेंगी बसे ।
बस सेवाओं के संचालन हेतु सोशल फ़िज़िकल डिस्टन्स रखने, मास्क पहनने और एसओपी पालन की शर्तों पर अनुमति दी गयी। ज़रूरी काम से आने जाने वाले सभी यात्रियों को मदद मिलेगी।
बता दे की कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले 3 माह से 10 हजार से अधिक बस बंद थी।
देखे राज्य शासन द्वारा जारी आदेश -

















