कोरोना को लेकर नया मेडिकल बुलेटिन जारी , आज इतने नए एक्टीव केसों की हुई है पुष्टि ,,
छत्तीसगढ़ , 26-06-2020 1:33:35 AM
रायपुर 25 जून 2020 - छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. मेडिकल बुलेटिन अनुसार आज प्रदेश में 33 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई गई है जिसमे से 09 नए संक्रमित राजधानी से मिले है . वहीं 128 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है ।
देखे ताजा मेडिकल बुलेटिन -

















