छत्तीसगढ़ - मोबाईल टॉवर पर चढ़ा नशेड़ी युवक , परिजन और पुलिस की समझाईस के बाद उतरा नीचे
गरियाबंद , 20-11-2021 12:55:59 AM
गरियाबंद 19 नवम्बर 2021 - छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शुक्रवार की सुबह एक नशेड़ी युवक मोबाईल टॉवर पर चढ़ गया और टॉवर पर चढ़कर हंगामा करने लगा काफी मसक्कत और समझाईस के बाद पुलिस और परिजनों ने युवक को किसी तरह से नीचे उतार लिया।
जानकारी के मुताबिक युवक विक्षिप्त है और सनक की वजह से ऐसी उल्टी सीधी हरकत करता रहता है। किंतु उसके सनक में टॉवर पर चढ़ जाने से पूरे महकमे की हालत खराब हो गई थी बता दें कि युवक मैनपुर का ही रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक, युवक नशे का इतना आदि हो चुका है कि नशे की अधिकता से अब वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो चुका है। वह सवेरे ही टॉवर पर चढ गया था, और कपड़े उतार कर घूमने लगा था। मैनपुर पुलिस ने बताया कि युवक को टावर से नीचे उतार लिया गया है। परिजनों की सहमति के बाद उसे इलाज के लिए मानसिक रुग्णालय सह नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया गया है।

















