बगैर इजाजत क्वाराइन्टेन सेन्टर छोड़ कर भागे इतने लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज ,,
छत्तीसगढ़ , 25-06-2020 11:50:16 PM
बलौदाबाजार 25 जून 2020 - बलौदाबाजार जिले के पलारी तहसील के ग्राम पंचायत सीतापार में क्वारंटाइन काल पूर्ण किये बगैर सेन्टर छोड़कर भागे 07 लोगों के विरुद्ध पलारी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
सरपंच समारू राम ध्रुव की शिकायत पर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 34 और महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत बिना क्वाराइन्टेन पूरा किये बिना कोई सूचना के भागे 07 श्रमिकों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्घ किया गया है।

















