एक लाख रुपये से क्या करेंगे निःशक्त दंपत्ति सत्येन्द्र और रुक्मणि , पढ़े पूरी खबर
छत्तीसगढ़ , 25-06-2020 11:25:51 PM
जांजगीर चांपा 25 जून 2020 - राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित निःशक्त जन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत नवाागढ़़ के ग्राम सिउड़ की निःशक्त नव दम्पति को एक लाख रूपये प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया।
नवदम्पति ने कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम बनने के लिए इस राशि से कम्प्यूटर व फोटो काॅपी सेंटर का व्यवसाय प्रारंभ करेगें।
नवदंपति ने कहा कि वे अपनी आजीविका के लिए किसी पर निर्भर नही रहना चाहते ।
उनकी स्व-रोजगार की इच्छा निःशक्त जन विवाह प्रोत्साहन योजना से प्राप्त राशि से पूरी होगी। उन्होने राज्य सरकार की इस योजना से लाभान्वित होने पर कहा कि निःशक्तजनो को सक्षम बनाने के यह बहुत उपयोगी योजना है। उन्होंने योजना से लाभान्वित करने पर राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया ।

















