केयर टेकर को बंधक बना कर बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हुए इतने अपचारी बच्चे ,,
छत्तीसगढ़ , 25-06-2020 10:51:14 PM
दुर्ग 25 जून 2020 - दुर्ग जिले के बाल संप्रेक्षण गृह से 05 अपचारी बालको के भागने का मामला सामने आया है ।
घटना बीती रात की है , मिली जानकारी के मुताबिक पांचों अपचारी बालक केयर टेकर को बंधक बना कर फरार हो गए है ।
बाल संप्रेक्षण गृह से फरार होने वालों 05 बालको में से 2 बच्चे वापस आ गए है जबकि तीन बच्चो की तलाश जारी है
बताया जा रहा है कि संप्रेक्षण गृह से दर्जन भर से ज्यादा नाबालिग बच्चे भागने की तैयारी में थे.
जानकारी के मुताबिक पांच अपचारी बालकों ने आधी रात को केयर टेकर को कपड़े की रस्सी बनाकर बांध दिया था. उसके बाद जेब से चाभी निकालकर पीछे के बाउंड्रीवाल की दीवार फांद कर भाग निकले ।
बाल संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों का कहना है कि रात को अंधेरे का फायदा उठाकर बच्चे बालोद पुलगांव मुख्य मार्ग होते हुए शहर की ओर भागे है. देर रात ही घटना की सूचना पुलगांव पुलिस को दी गई है ।

















