कोरबा जिले के सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन में कोयला भंडारण एवं परिवहन का विरोध शुरू ,,
छत्तीसगढ़ , 25-06-2020 10:20:05 PM
कोरबा से रजनी चौहान की रिपोर्ट -
कोरबा 25 जून 2020 - कोरबा जिले के
ग्राम पंचायत बरपाली सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन में कोयला भंडारण एवं परिवहन का कार्य प्रारम्भ होने जा रहा है , जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकि है , ग्राम पंचायत बरपाली चाम्पा कोरबा मुख्य मार्ग में स्थित है , जहाँ से रेलवे स्टेशन का सड़क पहुंच मार्ग जिसकी लम्बाई लगभग 5 सौ मीटर है , बीच में अनेक व्यवसायिक प्रतिष्ठान और दो बैंक भारतीय स्टेट बैंक और जिला सहकारी बैंक संचालित है साथ ही दो विद्यालय धनीराम मेमोरियल पब्लिक स्कुल और जी.पी. कॉन्वेंट स्कुल संचालित है , और महाविद्यालय जाने का रास्ता भी यही है और इसी मार्ग से कोयला परिवहन का कार्य होना है , जो कि अत्यंत गंभीर विषय है , इसी मार्ग से कोयले से लदी भारी वाहनों के चलने से दुर्घटनाओं की अंशका एवं जनधन की हानि की आंशका से इंकार नही किया जा सकता है ।
अगर उक्त कार्य प्रारंभ किया जाता है तो हम समस्त ग्रामवासी हडताल व चक्काजाम कर विरोध करने के लिए बाध्य रहेगें । अतः प्रसासन से निवेदन है कि छात्र छात्राओं , किसान , एवं आम जनता कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये तत्कात कोयला संग्रहण एवं परिवहन का कार्य जो रेलवे स्टेशन सरगबुदिया मैं होना है , उसे रोकने की कृपा करें , जिससे हम सभी ग्रामवासी आपके अभारी रहेगें ।

















