इस वजह से अब गोबर खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार , होगा यह लाभ
छत्तीसगढ़ , 25-06-2020 9:14:21 PM
रायपुर 25 जून 2020 - छत्तीसगढ़ शासन गौ पालन को व्यावसायिक बनाने के लिए गोबर प्रबंधन करेंगी।
सरकार समितियों के माध्यम से गौ पालको से गोबर खरीदेगी और गोठानो में वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से जैविक खाद तैयार कर उसे शासन के ही वन-विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी और नगरीय प्रशासन विभाग को बेचेगी।
इसके लिए आगामी हरियाली के दिन गोधन न्याय योजना की शुरुआत की जाएगी ।
सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से ई-प्रेस वार्ता के दौरान इसकी घोषणा की है ।
नई योजना के क्रियान्वय के लिए दो समिति बनाई गई है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में 5 मंत्रियो की समिति बनाई गई है जो गोबर की कीमत तय करेगी। वही मुख्य सचिव आर पी मंडल की अध्यक्षता में एक और समिति बनाई गई है जो इस योजना की प्रबंधन और वितरण की व्यवस्था बनाएंगी।

















