इस जिले में पदस्थ एक आरक्षक निकला कोरोना संक्रमित , थाना सील और सभी स्टाफ क्वारन्टीन में ,,
छत्तीसगढ़ , 25-06-2020 6:29:56 PM
बिलासपुर 25 जून 2020 - जिले के एक आरक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। जिसके बाद पूरे थाना स्टाफ की जांच हेल्थ टीम से कराई गई है, वही थाने को सील कर सभी को क्वारन्टीन कर दिया गया है।
पचपेड़ी थाने में अस्थाई रूप से तैनात सकरी बटालियन का आरक्षक मार्च में अवकाश में अपने घर पचपेड़ी आया था, इसी दौरान कोरोना संक्रमण महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन होने के फलस्वरूप अवकाश समाप्ति पश्चात पचपेड़ी थाना में आमद दिया, जहाँ उसकी ड्यूटी नाकाबन्दी पाइंट एवं अन्य जगहों पर लगाई गई थी ।
संक्रमित आरक्षक को 18 जून को रायपुर में ड्यूटी हेतु रवानगी दी गई, जहाँ उसका दिनांक 19 जून को कोरोना टेस्ट का सैम्पल लिया गया था। जिसका आज रिपोर्ट आने पर पोजेटिव पाया गया।
इस रिपोर्ट के आने के बाद पूरे पचपेड़ी थाना के स्टाफ़ अधिकारी कर्मचारियों को कोरेंटाइन कर सभी का आज स्वैप टेस्ट करने का आदेश पुलिस अधीक्षक ने जारी कर दिया है।
सभी का कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में मेडिकल टीम के द्वारा सैम्पल लिया गया, और अग्रिम आदेश तक पचपेड़ी थाना का समस्त कार्यों का संचालन मस्तुरी थाने से करने का भी आदेश किया है। इस दौरान पचपेड़ी क्षेत्र के प्रार्थी को अब अपनी शिकायत या रिपोर्ट मस्तुरी थाने में करने होंगे।
मस्तुरी थाना स्टाफ़ को पुलिस लाइन से अतिरिक्त अधिकारी कर्मचारी अतिरिक्त पेट्रोलिंग वाहन भी पुलिस लाइन से प्रदाय किया जा रहा है, ताकि पचपेड़ी क्षेत्र के क्वारन्टीन सेण्टर और गश्ती आदि का संचालन किया जा सके। इस बीच इन अधिकारी कर्मचारी के सम्पर्क में आने वाले सभी अन्य पुलिसकर्मियों व अधिकारियों का भी सैम्पल लिया गया है, ताकि आवश्यकतानुसार कार्यवाही और सतर्कता बरती जा सके।

















