पोल्ट्री फॉर्म में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि संबंधी खबर फेक , फेक खबर वायरल करने वाले पर महामारी अधिनियम के तहत होगी कार्यवाही ,,
छत्तीसगढ़ , 25-06-2020 4:05:25 PM
जांजगीर चांपा 25 जून 2020 - स्वास्थ्य विभाग ने छत्तीसगढ़ के जिलों में पोल्ट्री फार्म में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि, ब्रायलर मुर्गे व मुर्गियां पाई गई कोरोना संक्रमित शीर्षक से सोशल मीडिया पर वायरल खबर को फेक बताया है।
स्वास्थ्य विभाग ने इसे भ्रामक और झूठी खबर बताते हुए कहा है कि विभाग द्वारा किसी भी पोल्ट्री फॉर्म में मुर्गे-मुर्गियों में कोरोना वायरस की मौजूदगी की जांच नहीं कराई गई है। यह पूरी तरह आधारहीन और लोगों को गुमराह करने वाली खबर है। विभाग द्वारा सोशल मीडिया में इसे पोस्ट करने वाले पर महामारी नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

















