जांजगीर चाम्पा जिले के 2,807 राशन कार्ड में एक भी सदस्य का आधार नंबर नहीं है दर्ज , अब होगा यह ,,।
छत्तीसगढ़ , 24-06-2020 11:48:10 PM
जांजगीर चाम्पा 24 जून 2020 - जिला कलेक्ट्रेट से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले में प्रचलित 4 लाख 71 हजार 267 राशन कार्डो में से 2,807 राशन कार्ड में एक भी सदस्य का आधार नंबर दर्ज नहीं है। इसके अलावा अन्य राशन कार्डों में पंजीकृत 38 हजार 648 सदस्यों के आधार नंबर दर्ज नही है। अप्रमाणित या त्रुटिपूर्ण आधार नंबर तथा बिना आधार सीडिंग वाले राशन कार्ड धारियों सदस्यों की सूची उचित मूल्य दुकान संचालको के मॉड्यूल में उपलब्ध कराया गया है। बिना आधार सीडिंग वाले राशन कार्ड धारी सदस्यों को माह जुलाई में राशन सामग्री प्रदान करते समय व्यक्तिगत रूप से आधार कार्ड की छाया प्रति या नामांकन पर्ची जमा करवाने कहा गया है। आधार कार्ड की स्वच्छ एवं पठनीय छायाप्रति प्राप्त कर क्यूआर कोड स्कैन कर विभागीय सर्वर में दर्ज किया जाएगा। जिला स्तर पर आधार की डाटा एंट्री का कार्य 20 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिनका आधारकार्ड नहीं हैं वे, आधार पंजीयन करवाकर नामांकन पर्ची की फोटोकॉपी दुकान संचालक के पास जमा कर सकते हैं। आधार सीडिंग के कार्य का प्रचार-प्रसार स्थानीय स्तर पर करने एवं निर्धारित समय तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।



















