छत्तीसगढ़ - डायल 112 वाहन की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत , तेज रफ्तार बना हादसे की वजह
रायगढ़ , 10-11-2021 12:44:53 AM
रायगढ़ 09 नवम्बर 2021 - शहर के जूटमिल क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन डायल 112 ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। जिसमें एक की मौत हो गई। मृतक राजीव नगर का रहने वाला था। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है शव का पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा किया जा रहा है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना कल रात की है। बाइक सवार विमल महंत जो मिट्ठू मुड़ा स्थित राजीव नगर का रहने वाला है उसकी मौत 112 गाड़ी से टकराकर हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही है वहीं स्थानीय निवासियों में इस घटना के बाद आक्रोश होना बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि 112 तेज रफ्तार में थी इसलिए हादसा हुआ है।


















