पतंजलि द्वारा निर्मित कोरोना की दवा कोरोनिल पर लगी रोक , क्या है वजह पढ़े पूरी खबर
देश , 2020-06-24 11:24:06
हरिद्वार 24 जून 2020 - मंगलवार को योगगुरु बाबा रामदेव ने जोर शोर से यह प्रचार करते हुए दावा किया था की उनकी कंपनी पतंजलि ने कोरोना का दवा खोज निकाला है ।
बाबा रामदेव ने मंगलवार को हरिद्वार में कोरोना की दवा कोरोनिल लॉन्च की थी। उन्होंने कहा था कि इस दवा का दो ट्रायल किया गया है। पहला- क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी, दूसरा- क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल। बाबा रामदेव ने दावा किया था की कि इस दवा से शत प्रतिशत रिकवरी हुई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस दवा के सेवन के तीन दिन के भीतर कोरोना के 69 संक्रमितों को स्वस्थ्य किया जा चुका है ।
इस दावे के तुरंत बाद ICMR और आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को नोटिस जारी कर कोरोना की कथित दवा के कंटेंट और स्टडी और परीक्षण का आधार पूछा है। उन्होंने यह भी कहा है कि जब तक जवाब से मंत्रालय इस दवा और कंपनी के दावे की जांच ना कर ले तब तक इसका प्रचार प्रसार भी न किया जाय।
आयुष मंत्रालय का कहना है कि कथित दवा, औषधि एवं चमत्कारिक उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) कानून, 1954 के तहत विनियमित है। इसलिए पतंजलि कंपनी से पूछा गया है कि जल्द से जल्द कंपनी उस दवा का नाम और उसके कंटेंट बताऐं जिसका दावा कोरोना के उपचार के लिए किया जा रहा है। कंपनी से यह भी कहा गया है कि वह नमूने का आकार, स्थान, अस्पताल जहां अध्ययन किया गया और आचार समिति की मंजूरी के बारे में भी मंत्रालय को विस्तृत जानकारी दे।