छत्तीसगढ़ के इस जिले में दीपावली की खुशियां मातम में बदली , मचा चीख और पुकार
जगदलपुर , 04-11-2021 4:47:27 AM
जगदलपुर 03 नवम्बर 2021 - जगदलपुर जिले में साप्ताहिक बाजार से ग्रामीणों को लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई वही 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना दरभा थाना इलाके का है. दीपावली त्योहार की खरीददारी करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण सप्ताहिक बाजार पहुंचे थे. खरीददारी करने के बाद पिकअप में सवार होकर वापस घर के लिए लौट रहे थे. तभी दरभा के रामपाल मोड़ पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 2 ग्रामीणों की मौत हो गई है दस से अधिक ग्रामीण घायल है।
सभी घायलों को इलाज के लिए डिमरापाल अस्पताल भर्ती करवाया गया है यह जानकारी दरभा थाना प्रभारी ने दी है।



















