राजधानी रायपुर जा रहे है तो जरा सोच कर जाईये क्योंकि इन इलाकों को कर दिया गया है कन्टेन्टमेंट जोन घोषित ,,
छत्तीसगढ़ , 24-06-2020 6:23:37 AM


रायपुर 24 जून 2020 - रायपुर जिले में लगातार नए संक्रमितों की पहचान हो रही है। जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना मरीजो की पहचान होने के बाद संबंधित इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है। इसी कड़ी में अभनपुर में मंगलवार को 04 और नए कंटेनमेंट जोन की घोषणा की गई है। क्योंकि चारों नए केस जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से मिले हैं।
पहले नंबर पर - नगर पंचायत अभनपुर के वार्ड क्रमांक-14 में 01 कोरोना संक्रमित की पहचान होने के बाद पूर्व में रानू राठी की दुकान व राठी राइस मिल के पास,पश्चिम में राधा कृष्ण मंदिर,उत्तर में अटल चौक और दक्षिण में सरस्वती शिशु मंदिर उरला शामिल है ।
दूसरे नंबर पर - नगर पंचायत अभनपुर के वार्ड 9-10 में पूर्व में अशोक डहरिया का मकान, पश्चिम में दिलीप कुर्रे का मकान, उत्तर में रुस्तम साहू का मकान, दक्षिण में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नायकबांधा शामिल है।
तीसरे नंबर पर - नगर पंचायत अभनपुर के वार्ड क्रमांक 01 के पूर्व में श्याम राइस मिल के पास,पश्चिम में ओम शांति निकेतन स्कूल के पास, उत्तर में भरत गुप्ता का मकान, दक्षिण में रेवती बाई का मकान शामिल है।
चौथे नंबर पर - नगर पंचायत अभनपुर के अंतर्गत वार्ड 08 और 09 में पूर्व में प्रिंस फोटो कॉपी एंड स्टेशनरी, पश्चिम में भोले पांडे का मकान,उत्तर में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ब्लॉक कॉलोनी अभनपुर और बुढेश्वर सिन्हा के दुकान से छापरिया किराना स्टोर तक रोड का पूर्वी भाग, दक्षिण में हरीश इंटरप्राइजेज के पास शामिल है।
