छत्तीसगढ़ में आज देर रात मिले कोरोना के इतने नए संक्रमित , ज्यादा जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर ,,
छत्तीसगढ़ , 24-06-2020 5:45:52 AM


रायपुर 24 जून 2020 - छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, कई जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है। आज शाम 54 नए मरीजों के बाद देर रात 29 नए मरीजो की पुष्टि हुई है, जिनमे राजनांदगांव जिले से 12, दुर्ग से 06, रायपुर से 04, बलौदाबाजार से 03, कोरिया से 02 और कोरबा से 01 व रायगढ़ से 01 मरीज शामिल हैं।
वहीं देर शाम आये 54 कोरोना मरीजो में बलरामपुर जिले में 09, राजनांदगांव में 09, जांजगीर में 06, सरगुजा में 06, दुर्ग, महासमुंद में 05 व रायगढ़ से 05 , कांकेर से 03 , नारायणपुर से 03 , रायपुर से 02 और बलौदाबाजार जिले से 01 मरीज मिले थे।
आज कुल मिलाकर आज दिनभर में अब तक 83 मरीजो की पुष्टि हुई है।
वहीं प्रदेश में आज कुल 40 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।
