हो गया कोरोना का खेल शुरू , इस जिले में मिले इतने संक्रमित
छत्तीसगढ़ , 23-06-2020 10:32:50 PM
अंबिकापुर 23 जून 2020 - सरगुजा जिले में मंगलवार को फिर से 06 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
आज मिले संक्रमितों में से 03 मरीज सीतापुर ब्लॉक से है और 03 संक्रमित अंबिकापुर ब्लाक से मिले हैं । ये सभी मरीज अलग - अलग प्रदेशों से लौटने के बाद क्वारंटाइन किये गए थे। जिसके बाद अब सरगुजा जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 24 पहुंच गई है।
पाजेटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी संक्रमितों को कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है।



















