12th बोर्ड में 97.80 अंक प्राप्त कर रहे पहले स्थान पर रहे टिकेश , देखें 12th टॉप 10 की पूरी लिस्ट ,,
छत्तीसगढ़ , 23-06-2020 5:56:44 PM
रायपुर 23 जून 2020 - छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आज स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जारी किया। इस साल 12th में मुगेली के टिकेश वैष्णव ने 97.80 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया। वही 97% के साथ दूसरे स्थान पर रायपुर की श्रेया अग्रवाल रही और तीसरे स्थान पर तन्नू यादव उसलापुर ने 96.60% हासिल किये ।
बता दें सीजी बोर्ड की 2 मार्च से शुरू हुई परीक्षाएं 20 मार्च तक ही हो पाईं थी, जिसके बाद कोरोना के चलते 21 मार्च से 31 मार्च तक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, मई के पहले सप्ताह में दोबारा परीक्षा की तारीखों की घोषणा हुई थी, लेकिन हालात को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी।
इसके बाद राज्य शासन की ओर से 13 मई को परीक्षाएं ना कराने का फैसला लिया गया था। स्टूडेंट्स को उनके पूर्व के परफॉर्मेंस के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। करीब साढ़े तीन हजार छात्रों को बोनस नंबर मिलेगा।
यह नंबर उन्हें खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस समेत अन्य कैटेगरी में मिलेंगे। 12वीं में 2,72,809 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।



















